श्याम मंदिर में निशान स्थापना 22 को

रांची. हरमू रोड में प्रस्तावित श्री श्याम मंदिर में निशान (ध्वज) की स्थापना रविवार को होगी. मंदिर निर्माण समिति के संयोजक राजीव रंजन मित्तल अपनी पत्नी कविता मित्तल के साथ पंडित विनोद पाठक के सान्निध्य में गणेश पूजन करेंगे. मंदिर परिसर व श्री श्याम दरबार को कोलकाता के कारीगर आकर्षक तरीके से सजा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

रांची. हरमू रोड में प्रस्तावित श्री श्याम मंदिर में निशान (ध्वज) की स्थापना रविवार को होगी. मंदिर निर्माण समिति के संयोजक राजीव रंजन मित्तल अपनी पत्नी कविता मित्तल के साथ पंडित विनोद पाठक के सान्निध्य में गणेश पूजन करेंगे. मंदिर परिसर व श्री श्याम दरबार को कोलकाता के कारीगर आकर्षक तरीके से सजा रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर तीन बजे श्री गणेश पूजन के साथ होगी. इसके बाद शाम चार बजे से श्री श्याम अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन-कीर्तन किया जायेगा. 4.30 बजे से पवित्र निशान की स्थापना, पूजन किया जायेगा. रात आठ बजे से महाआरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा. यह जानकारी अध्यक्ष सुरेश सरावगी व महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने दी.

Next Article

Exit mobile version