आइटी कंपनियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने औद्योगिक नीति 2012 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उद्योग (आइटीइएस) को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा की ओर से इस संबंध में एक संकल्प भी जारी किया गया है. जारी संकल्प में कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने औद्योगिक नीति 2012 के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उद्योग (आइटीइएस) को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा की ओर से इस संबंध में एक संकल्प भी जारी किया गया है. जारी संकल्प में कहा गया है कि आइटी की मांग विश्व भर में बढ़ रही है. इससे अर्थव्यवस्था समेत शिक्षित नवयुवकों को रोजगार भी मिल रहा है. इस सेक्टर से काफी कम प्रदूषण भी फैलता है. राज्य सरकार ने ऐसे उद्योगों की स्थापना करनेवाली कंपनियों को 2.50 लाख से 25 लाख रुपये तक की राशि दी जायेगी. एक इकाई को एक ही बार यह राशि मिलेगी. लाभ लेनेवाली इकाइयों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा, जिसमें कंपनी के निबंधन, नियोजित किये गये व्यक्तियों का विवरण, भविष्य निधि बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version