इलियास बयान के बाद सर्वधर्म सम्मेलन स्थगित

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश). भगवान शंकर को इसलाम का पहला पैगंबर बतानेवाले जमीयत-उलमा-ए-हिंद के मुफ्ती मुहम्मद इलियास के विवादास्पद बयान के कारण पैदा हालात के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आगामी 27 फरवरी को प्रस्तावित सर्वधर्म सम्मेलन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. जमीयत-उलमा-ए-हिंद के जिलाध्यक्ष और सम्मेलन के संयोजक मौलाना जुबेर अहमद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश). भगवान शंकर को इसलाम का पहला पैगंबर बतानेवाले जमीयत-उलमा-ए-हिंद के मुफ्ती मुहम्मद इलियास के विवादास्पद बयान के कारण पैदा हालात के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आगामी 27 फरवरी को प्रस्तावित सर्वधर्म सम्मेलन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. जमीयत-उलमा-ए-हिंद के जिलाध्यक्ष और सम्मेलन के संयोजक मौलाना जुबेर अहमद ने शुक्रवार को बताया कि मुफ्ती इलियास के बयान को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया है. इससे ना सिर्फ बलरामपुर, बल्कि पूरे देश के एक वर्ग में नाराजगी व्याप्त है. अहमद ने बताया कि विश्व शांति के लिए होने वाले इस सम्मेलन में अयोध्या के धर्माचार्यों समेत विभिन्न धर्मों के गुरुओं को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने मुफ्ती इलियास के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जमीयत एक विश्वप्रसिद्ध धार्मिक संस्था है और इस तरह के बयान का उससे कोई लेना-देना नहीं है और ना ही मुफ्ती इलियास उसके सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version