कम अंक आने पर शिक्षक ने छात्रा को पीटा….ओके
फोटो बुंडू 3 छात्रा के पांव में चोट के गहरे निशान. बुंडू. एमबी पब्लिक स्कूल एदेलहातु (बुंडू) में कम अंक लाने पर शिक्षक द्वारा चौथी कक्षा की छात्रा रिया कुमारी की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को अभिभावकों ने घटना की लिखित शिकायत एसडीएम बुंडू, डीएसपी व थाना प्रभारी से की […]
फोटो बुंडू 3 छात्रा के पांव में चोट के गहरे निशान. बुंडू. एमबी पब्लिक स्कूल एदेलहातु (बुंडू) में कम अंक लाने पर शिक्षक द्वारा चौथी कक्षा की छात्रा रिया कुमारी की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को अभिभावकों ने घटना की लिखित शिकायत एसडीएम बुंडू, डीएसपी व थाना प्रभारी से की है. एसडीएम संदीप सिंह ने विद्यालय का पक्ष लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इधर, एमबी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अबू अब्बास अली ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.