अच्छी नर्सिंग के बिना क्रिटिकल केयर नहीं हो सकती: डॉ सुमंत

तसवीर ट्रैक पर हैरांची : निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि अच्छी नर्सिंग के बिना क्रिटिकल केयर की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उनके सामने हर वक्त गंभीर रोगियों के उपचार चुनौती होती है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि क्रिटिकल केयर नर्सें आमतौर पर अपनी चुनौती से पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:03 PM

तसवीर ट्रैक पर हैरांची : निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सुमंत मिश्रा ने कहा कि अच्छी नर्सिंग के बिना क्रिटिकल केयर की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उनके सामने हर वक्त गंभीर रोगियों के उपचार चुनौती होती है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि क्रिटिकल केयर नर्सें आमतौर पर अपनी चुनौती से पार पाने में कामयाब रहती हैं. डॉ मिश्रा ने शुक्रवार को भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियेलिटी हॉस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय फंडामेंटल क्रिटिकल केयर नर्सिंग कोर्स के उदघाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि मां सबसे बड़ी नर्स होती हैं. मौके पर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने कहा कि क्रिटिकल केयर नर्सों में उपरोक्त गुणों के अलावा ममता का एक और गुण होता है. मौके पर डॉ विजय कुमार मिश्रा, डॉ तापस कुमार साहु, डॉ पैट्रिक प्रबोध मिंज, डॉ मंजुला सिन्हा, डॉ अनिर्बान बाकची, सिस्टर सुचरिता, सिस्टर वी रूथ, अडोरा राव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version