शहरयार को पाकिस्तान की वापसी की उम्मीद

कराची. वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के दूसरे मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने शुक्रवार को खिलाडि़यों का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम भारत के खिलाफ हार के बाद वापसी करेगी. क्षेत्ररक्षण कोच और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के कुछ खिलाडियों के बतार्व से नाखुश होने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:03 PM

कराची. वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के दूसरे मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने शुक्रवार को खिलाडि़यों का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम भारत के खिलाफ हार के बाद वापसी करेगी. क्षेत्ररक्षण कोच और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के कुछ खिलाडियों के बतार्व से नाखुश होने, सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के मुख्य कोच वकार यूनिस के साथ भिड़ने की खबरों के अलावा कप्तान मिसबाह उल हक के टीम के चयन मामलों में अलग-थलग पड़ने की अटकलों से पाकिस्तानी प्रशंसकों की चिंता बढ़ गयी है. खान ने कहा, ‘टीम में कोई मसला नहीं है. खिलाडि़यों में विश्व कप में उनकी जिम्मेदारी का पता है. मुझे यकीन है कि वे टूर्नामेंट में वापसी करेंेगे.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कोई डर नहीं है. खान ने कहा, ‘भारत हमारे से बेहतर खेला और जीत का हकदार था, लेकिन विश्व कप में अब भी लंबी राह बाकी है और पाकिस्तान के पास वापसी का अच्छा मौका है.’

Next Article

Exit mobile version