पल्लीकल ने सेमीफाइनल मंे जोशना को हराया
टोरंटो. दीपिका पल्लीकल ने यहां डब्ल्यूएसए ग्रेनाइट ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की अपनी साथी जोशना चिनप्पा को कड़े मुकाबले में हरा कर फाइनल मंे जगह बनायी. दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल ने 21वें नंबर की जोशना को 10-12, 11-7, 11-9, 11-9 से हरा कर लगातार दूसरे फाइनल मंे प्रवेश […]
टोरंटो. दीपिका पल्लीकल ने यहां डब्ल्यूएसए ग्रेनाइट ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की अपनी साथी जोशना चिनप्पा को कड़े मुकाबले में हरा कर फाइनल मंे जगह बनायी. दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल ने 21वें नंबर की जोशना को 10-12, 11-7, 11-9, 11-9 से हरा कर लगातार दूसरे फाइनल मंे प्रवेश किया. चेन्नई की 23 वर्षीय पल्लीकल ने कनाडा के ही विनिपेग में अपना नौवां डब्ल्यूएसए खिताब जीता था, जो उनका सत्र का पहला टूर्नामेंट था. तीसरी वरीय पल्लीकल फाइनल में इंग्लैंड की सारा जेन पैरी से भिड़ंगी, जिन्होंने अमेरिका की शीर्ष वरीय अमांडा शोबी को 11-7, 11-8, 8-11, 8-11, 11-6 से शिकस्त दी. इससे पहले पल्लीकल और जोशना पिछली बार एशियाई खेलों में आमने सामने थी और तब भी पल्लीकल ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की थी.