फ्लैग-55 वर्ष से कम आयु के पूर्व सैनिकों की होगी नियुक्ति संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के जेलों में सुरक्षा के लिए कक्षपाल पद पर पूर्व सैनिकों की अनुबंध पर नियुक्ति होगी. कारा महानिरीक्षक के आदेश पर कारा निरीक्षणालय गृह (कारा) विभाग ने 355 कक्षपाल की बहाली की अधिसूचना जारी की है. एक साल का होगा अनुबंधकक्षपालों की बहाली एक साल के लिए होगी. आवश्यकता अनुसार अनुबंध की अवधि बढ़ायी जा सकती है. इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु 10 मार्च 2015 तक 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. कम उम्र और झारखंडवासी पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता मिलेगी. चिकित्सीय जांच में योग्य होने पर बहाली होगी. प्रतिमाह मिलेगा 12 हजार अनुबंध पर बहाल कक्षपालों को प्रतिमाह 12 हजार रुपये वेतन मिलेगा. वहीं एक वर्ष में 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश मिलेगा. ड्यूटी के दौरान मौत होने पर राज्य पुलिसकर्मियों की तरह केवल अनुदान मिलेगा. आश्रित को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. कार्य के दौरान अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं कदाचार चारित्रिक दोष होने पर अनुबंध समाप्त कर दिया जायेगा. नियुक्ति के बाद एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. आवेदन की अंतिम दिन 10 मार्च संध्या 5 बजे तक है. रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के सामुदायिक भवन में 11 व 12 मार्च को साक्षात्कार होगा.
BREAKING NEWS
राज्य के जेल में अनुबंध पर बहाल होंगे 355 कक्षपाल
फ्लैग-55 वर्ष से कम आयु के पूर्व सैनिकों की होगी नियुक्ति संवाददाता, जमशेदपुर राज्य के जेलों में सुरक्षा के लिए कक्षपाल पद पर पूर्व सैनिकों की अनुबंध पर नियुक्ति होगी. कारा महानिरीक्षक के आदेश पर कारा निरीक्षणालय गृह (कारा) विभाग ने 355 कक्षपाल की बहाली की अधिसूचना जारी की है. एक साल का होगा अनुबंधकक्षपालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement