गैर भाजपाइयों को हटाने की तैयारी

– सरकार की निगाहें बोर्ड, निगम और आयोग पर – भाजपा के बड़े नेताओं को भी मिलेगी जगह – बोर्ड-निगमों को नये सिरे से गठित करने पर काम कर रही है सरकार सुनील चौधरी रांची : मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्य सरकार की निगाहें अब बोर्ड, निगमों और आयोग पर है. सरकार अब विधायकों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 2:09 AM
– सरकार की निगाहें बोर्ड, निगम और आयोग पर
– भाजपा के बड़े नेताओं को भी मिलेगी जगह
– बोर्ड-निगमों को नये सिरे से गठित करने पर काम कर रही है सरकार
सुनील चौधरी
रांची : मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्य सरकार की निगाहें अब बोर्ड, निगमों और आयोग पर है. सरकार अब विधायकों व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को इन बोर्ड-निगमों में सेट करने की योजना पर काम कर रही है. सरकार ने हाल ही में वन्य प्राणी बोर्ड में भाजपा के तीन विधायक मेनका सरदार, ताला मरांडी व राज सिन्हा को बतौर सदस्य नियुक्त किया है.
वहीं टीवीएनएल के अध्यक्ष पद से झामुमो के विधायक चमरा लिंडा को हटाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है. जेएसएमडीसी के अध्यक्ष पद से कांग्रेस के विधायक विदेश सिंह को पहले ही हटा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वैसे सभी बोर्ड-निगमों व आयोग की सूची मांगी है जहां गैर भाजपाई काबिज हैं. बोर्ड निगमों को नये सिरे से गठित करने पर सरकार काम कर रही है. बताया गया कि बोर्ड निगमों का पुनर्गठन कर भाजपा के नेताओं को सेट किया जायेगा.
भाजपा में उठने लगी है मांग
भाजपा के नेताओं द्वारा भी अब यह मांग उठने लगी है कि बोर्ड निगमों को खाली कराया जाना चाहिए. पूर्व की सरकारों द्वारा नियुक्त लोगों को हटाने की मांग की जा रही है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का कहना है कि यह परंपरा रही है कि जब भी सरकार बदलती है तो पूर्व की सरकारों द्वारा नियुक्त बोर्ड निगमों के अध्यक्ष या सदस्य स्वेच्छा से इस्तीफा दे देते हैं. पर यहां देखा जा रहा है लोग इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को इन्हें हटा दिया जाना चाहिए और नये सिरे से बोर्ड-निगमों का गठन किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version