मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
सिल्ली. बीडीओ जागो महतो ने शनिवार को प्रखंड के बिसरिया गांव में मनरेगा की कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया़ बीडीओ ने बताया कि बिसरिया में उन्होंने दो सड़क व कुआं निर्माण की जांच की़ इन योजनओं में और अधिक मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया, ताकि समय सीमा के भीतर योजनाओं को पूरा किया […]
सिल्ली. बीडीओ जागो महतो ने शनिवार को प्रखंड के बिसरिया गांव में मनरेगा की कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया़ बीडीओ ने बताया कि बिसरिया में उन्होंने दो सड़क व कुआं निर्माण की जांच की़ इन योजनओं में और अधिक मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया, ताकि समय सीमा के भीतर योजनाओं को पूरा किया जा सके. इस मौके पर मुखिया व पंचायत सेवक सहित अन्य मौजूद थे.