एसिड हमलों की जांच तय समयसीमा होगी
नयी दिल्ली. देश में प्रतिमाह एसिड हमलों के अनुमानित 400 मामले दर्ज किये जाने की खबरों के बीच सरकार जल्द ही ऐसे मामलों की जांच एवं सुनवाई पूरा करने के लिए समयसीमा तय करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को अधिकतम दंड मिले. एसिड हमलों के पीडि़तों पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए […]
नयी दिल्ली. देश में प्रतिमाह एसिड हमलों के अनुमानित 400 मामले दर्ज किये जाने की खबरों के बीच सरकार जल्द ही ऐसे मामलों की जांच एवं सुनवाई पूरा करने के लिए समयसीमा तय करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को अधिकतम दंड मिले. एसिड हमलों के पीडि़तों पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय एसिड हमलों के मामलों की समयबद्ध जांच और सुनवाई के लिए सीआरपीसी में उपयुक्त संशोधन की दिशा में काम कर रही है. कहा, ‘मैंने पहले ही इस बारे में राज्य सरकारों को लिखा है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे अपराध में शामिल लोगों को अधिकतम दंड सुनिश्चित हो.’ इस सम्मेलन में एसिड हमलों के कई पीडि़तों ने भी हिस्सा लिया.