तीन साल की जेल से बचे करण जौहर
एजेंसियां, मुंबईएआइबी नॉकआउट की वीडियो से काफी विवाद खड़ा हो गया है. बॉलीवुड और मीडिया में काफी चर्चा हो रही है. शो को होस्ट करने वाले निर्माता करण जौहर, एक्टर्स अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गयी. लखनऊ में भी तीनों के खिलाफ आइपीसी की धारा 294 के तहत एफआइआर […]
एजेंसियां, मुंबईएआइबी नॉकआउट की वीडियो से काफी विवाद खड़ा हो गया है. बॉलीवुड और मीडिया में काफी चर्चा हो रही है. शो को होस्ट करने वाले निर्माता करण जौहर, एक्टर्स अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गयी. लखनऊ में भी तीनों के खिलाफ आइपीसी की धारा 294 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी थी. माना जा रहा था कि तीनों को तीन-तीन साल की सजा हो सकती है.अब बॉम्बे हाइकोर्ट ने करण जौहर को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने शुक्र वार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि वो अगली सुनवाई तक निर्माता को गिरफ्तार न करें. मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है. कोर्ट में एआइबी में परफॉर्म करने वाले कलाकारों ने कई याचिकाएं दायर की गयी थी, जिनमें उनके खिलाफ दर्ज की गयी एफआइआर को रद्द करने की मांग की गयी है. 16 मार्च को इन याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. करण जौहर ने अपनी याचिका में दलील दी है कि एफआइआर में उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं और ये उनके भाषण और अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन है.