आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे अमेरिका-पाकिस्तान
वाशिंगटन. अमेरिका और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने आतंकवाद से निपटने के लिए मिल कर काम करने और क्षेत्र में स्थिरता के मुद्दे पर परस्पर सहयोग करने के तरीकों के बारे मंे बातचीत की. ह्वाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान […]
वाशिंगटन. अमेरिका और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने आतंकवाद से निपटने के लिए मिल कर काम करने और क्षेत्र में स्थिरता के मुद्दे पर परस्पर सहयोग करने के तरीकों के बारे मंे बातचीत की. ह्वाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान से शुक्रवार को मुलाकात की. बैठक के दौरान सुजैन ने हिंसक चरमपंथ से मुकाबले पर आयोजित शिखर सम्मेलन में खान के प्रतिनिधित्ववाले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की भूमिका की सराहना की. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता बर्नाडेट मीहन ने कहा, उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सहयोगी के तौर पर साथ काम करते रहने के लिए अपनी सहमति जतायी है. उन्होंने बताया, उन्होंने क्षेत्र में स्थिरता बनाये रखने के लिए परस्पर सहयोग के तरीकों पर बात की. उन्होंने अफगानिस्तान के नेतृत्व में सुलह के प्रयासों को समर्थन देने और अमेरिका-पाकिस्तानी सहयोग को जारी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया.