एजेंसियां, लॉस एंजिल्सअमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक अस्पताल ने मरीजों को चेतावनी जारी की है कि एंडोस्कोपी के दौरान वह एक ऐसे ‘सुपरबग’ की चपेट में आ सकते हैं जिस पर दवाइयां बेअसर साबित हो रहीं हैं. इस सुपरबग की चपेट में अब तक सात मरीज आ चुके हैं जिनमें से दो की मौत हो गयी है. यूनिवर्सिटी आफ कैलीफोर्निया एट लॉस एंजिल्स के अधिकारियों ने कहा कि 170 से ज्यादा मरीज सुपरबग ‘कार्बेपेनम रेसिस्टेंट एंट्रोबैक्टिीरियासी’ (सीआरइ) से संक्र मित हो सकते हैं. जांच में मरीजों की मौत के समय की परिस्थितियों का खुलासा नहीं किया गया है.क्या है सीआरआइ संक्र मणएंडोस्कोपी के दौरान अग्नाशय और पित्त नली की बीमारियों का पता लगाने के लिए जो चिकित्सीय उपकरण गले में एक नली की मदद से उतारे जाते हैं उनके कारण ही मरीजों में यह संक्र मण फैलता है. अमेरिका के सभी अस्पतालों में इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है.
‘सुपरबग’ की चपेट में अमेरिकी मरीज!
एजेंसियां, लॉस एंजिल्सअमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक अस्पताल ने मरीजों को चेतावनी जारी की है कि एंडोस्कोपी के दौरान वह एक ऐसे ‘सुपरबग’ की चपेट में आ सकते हैं जिस पर दवाइयां बेअसर साबित हो रहीं हैं. इस सुपरबग की चपेट में अब तक सात मरीज आ चुके हैं जिनमें से दो की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement