profilePicture

सीआइटी में मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम (तसवीर ट्रैक पर है)

रांची : कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) में मातृभाषा दिवस पर कार्य्रकम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो बीएस तिवारी ने कहा कि किसी की भी मातृभाषा वही होती है जो वह पहली बार वह अपनी मां से सीखता है. यह व्यक्ति के पूर उम्र में समाया रहता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 6:03 PM

रांची : कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) में मातृभाषा दिवस पर कार्य्रकम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो बीएस तिवारी ने कहा कि किसी की भी मातृभाषा वही होती है जो वह पहली बार वह अपनी मां से सीखता है. यह व्यक्ति के पूर उम्र में समाया रहता है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व है कि संसार के अलग अलग देशों के 48 विश्वविद्यालयों में इसकी पढ़ाई होने लगी है. मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा कविता, भाषण, निबंध व पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में अस्मिता राज, अनुज कुमार सिंह, सदाम हुसैन, स्निग्धा कुमारी, सृष्टि कुमारी, नितिन कुमार, सितेश्वरी मुर्मु आदि ने सफलता हासिल की. समारोह को यमुना गिरि, एनके उपाध्याय, एनके राय आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन सृष्टि मिश्रा ने किया. जबकी धन्यवाद ज्ञापन बालकेश्वर राय ने किया. समारोह के आयोजन में शिक्षिका आकांक्षा , शिक्षक धर्मेश कुमार, अंकित कुमार के अलावे पलक, उमारा, रवि व शाहरूख की भूमिका अहम रही.

Next Article

Exit mobile version