ओके …रेल बजट में होगा कई समस्याओं का निदान

हैदरनगर (पलामू). पलामू सांसद के हैदरनगर प्रतिनिधि डॉ अजय जायसवाल ने सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के यात्रियों की समस्याओं का निदान चालू वित्तीय वर्ष में होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सांसद बीडी राम ने रेल मंत्री व रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिल कर समस्याओं का निदान करने पर बात की है. इस वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 6:03 PM

हैदरनगर (पलामू). पलामू सांसद के हैदरनगर प्रतिनिधि डॉ अजय जायसवाल ने सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड के यात्रियों की समस्याओं का निदान चालू वित्तीय वर्ष में होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सांसद बीडी राम ने रेल मंत्री व रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिल कर समस्याओं का निदान करने पर बात की है. इस वर्ष के बजट में दिल्ली के लिए बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन तक महाबोधि एक्सप्रेस में लिंक की व्यवस्था के अलावा शटल व जीडीआर सवारी गाड़ी में 14-14 डिब्बे व उसका फेरा बढ़ाने, हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर उच्च तल प्लेटफॉर्म की व्यवस्था पर सहमति हो चुकी है. बरकाकाना-डेहरी सवारी गाड़ी के समय में परिवर्तन कर बरवाडीह से दोपहर तीन बजे खोलने व डेहरी ऑन सोन से सुबह आठ बजे खोलने का प्रस्ताव रखा गया है. साथ ही हैदरनगर देवी धाम में वर्ष में दो बार लगनेवाले मेले में श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, प्रकाश, विश्रामागार की समुचित व्यवस्था की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version