ओके….नये पदाधिकारियों ने पदभार संभाला

21जीडब्ल्यूपीएच5-उपायुक्त राजेश्वरी बी की तसवीरगढ़वा. गढ़वा जिले को पहली बार ऐसे नये डीसी व एसपी मिले हैं, जिसमें से दोनों की पहली पदस्थापना गढ़वा जिले में ही हुई है. भाप्रसे राजेश्वरी बी जामताड़ा से उपविकास आयुक्त के पद पर रहने के बाद गढ़वा जिला में पहली बार उपायुक्त पद पर पदस्थापित हुई हैं. वे गढ़वा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 6:03 PM

21जीडब्ल्यूपीएच5-उपायुक्त राजेश्वरी बी की तसवीरगढ़वा. गढ़वा जिले को पहली बार ऐसे नये डीसी व एसपी मिले हैं, जिसमें से दोनों की पहली पदस्थापना गढ़वा जिले में ही हुई है. भाप्रसे राजेश्वरी बी जामताड़ा से उपविकास आयुक्त के पद पर रहने के बाद गढ़वा जिला में पहली बार उपायुक्त पद पर पदस्थापित हुई हैं. वे गढ़वा जिले की पहली महिला उपायुक्त भी हैं. इसी तरह आइपीएस प्रियदर्शी आलोक भी चक्रधरपुर से एसडीपीओ पद पर सेवा देने के बाद पहली बार एसपी के रूप में गढ़वा में ही पदस्थापित हुए हैं. नये आइएएस व आइपीएस की पदस्थापना के बाद गढ़वा जिले के लोगों की उम्मीदें दोनों से बढ़ गयी हैं. लोगों में यह चर्चा देखने को मिल रही है कि गढ़वा के 1991 में जिला बनने के बाद यह पहला अवसर प्राप्त हुआ है. इसका फायदा जिलावासियों को मिलनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version