स्वाइन फ्लू की चपेट में आइपीएस एकेडमी

एजेंसियां, हैदराबादहैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी मिनी अस्पताल में तब्दील हो गया है. छह अइपीएस ट्रेनी और एक बच्चा में इस जानलेवा बीमारी की पुष्टि के बाद एकेडमी के सभी प्रशिक्षुओं को स्वाइन फ्लू की वैक्सीन दी जा रही है. इससे पहले भी दो प्रशिक्षुओं में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 6:03 PM

एजेंसियां, हैदराबादहैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी मिनी अस्पताल में तब्दील हो गया है. छह अइपीएस ट्रेनी और एक बच्चा में इस जानलेवा बीमारी की पुष्टि के बाद एकेडमी के सभी प्रशिक्षुओं को स्वाइन फ्लू की वैक्सीन दी जा रही है. इससे पहले भी दो प्रशिक्षुओं में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. एच1एन1 वायरस की वजह से तेलंगाना में इस वर्ष 49 लोगों की मौत हो चुकी है.खतरे को देखते हुए नयी दिल्ली स्थित एम्स से विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जिनकी देखरेख में इस प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों समेत 1,000 लोगों के बीच मास्क, एंटी-वायरल और होमियोपैथिक दवाएं बांटी जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, 168 में से 71 प्रशिक्षुओं को प्रतिरोधक वैक्सीन और टैबलेट दी जा रही है. 20 प्रशिक्षुओं को आइसोलेशन में रखा गया है. डॉक्टर लगातार इनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version