नीलामी : हिंडाल्को को मिली एक और खान
नयी दिल्ली. कोयला ब्लॉक की जारी नीलामी में हिंडाल्को ने एक और खान हासिल कर ली है. अब इस कंपनी के पास कुल तीन ब्लॉक हो चुके हैं, जिनमें से दो छत्तीसगढ़ में और एक झारखंड में है. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट किया कि हिंडाल्को ने गेरे पालमा चार बाई चार के लिए […]
नयी दिल्ली. कोयला ब्लॉक की जारी नीलामी में हिंडाल्को ने एक और खान हासिल कर ली है. अब इस कंपनी के पास कुल तीन ब्लॉक हो चुके हैं, जिनमें से दो छत्तीसगढ़ में और एक झारखंड में है. कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट किया कि हिंडाल्को ने गेरे पालमा चार बाई चार के लिए 3,001 रुपये प्रति टन की दर से सर्वाधिक ऊंची बोली लगायी. हिंडाल्को ने 15 फरवरी को झारखंड की कथौटिया खान और 19 फरवरी को छत्तीसगढ़ की गेरे वी बाई पांच खान हासिल की थी. सूत्रों ने बताया कि इन दिनों चल रही नीलामी में आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने छत्तीसगढ़ की गेरे पालमा चार बाई चार के तौर पर तीसरी खान हासिल कर ली. राज्यों को जारी नीलामी के माध्यम से अब तक बेचे जा चुके 17 कोयला ब्लॉकों की बिक्री से अगले 30 साल में रॉयल्टी सहित एक लाख करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.