डेलीफिट से बनेगा हरी सब्जियों का सेवन आसान
नयी दिल्ली. वैश्विक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रस्तुत करते हुए रतन ग्लोबल इंकॉरपोरेशन ने भारत में डेलीफिट को बाजार में लॉन्च किया है. इसके तहत करैला, व्हीटग्रास, गाजर, बीटरूट, पालक, ककड़ी आदि के पावर शामिल किये गये हैं. ये पावडर हरी सब्जियों से तैयार किये गये हैं और विभिन्न बीमारियों को दूर करने में कारगर […]
नयी दिल्ली. वैश्विक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रस्तुत करते हुए रतन ग्लोबल इंकॉरपोरेशन ने भारत में डेलीफिट को बाजार में लॉन्च किया है. इसके तहत करैला, व्हीटग्रास, गाजर, बीटरूट, पालक, ककड़ी आदि के पावर शामिल किये गये हैं. ये पावडर हरी सब्जियों से तैयार किये गये हैं और विभिन्न बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित हो रहे हैं. कंपनी के निदेशक जयेश भाई शाह और रिकेश भाई शाह ने बताया कि कंपनी द्वारा देश-विदउेश की बड़ी शोध टीम बना कर अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से पावडर तैयार किया गया है. इस पावडर को पानी में निर्धारित मात्रा में मिला कर पीने से ताजा सब्जियों के समान लाभ मिलता है.