भाजपा के प्रति रुझान बढ़ा : मुकेश(फोटो)
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जिला प्रभारी ने रमकंडा में बैठक की21जीडब्ल्यूपीएच11- सदस्यता अभियान को लेकर बैठक करते मुकेश निरंजन सिन्हागढ़वा. भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को रमकंडा प्रखंड में नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला सदस्यता प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा एवं जिला महामंत्री […]
भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जिला प्रभारी ने रमकंडा में बैठक की21जीडब्ल्यूपीएच11- सदस्यता अभियान को लेकर बैठक करते मुकेश निरंजन सिन्हागढ़वा. भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को रमकंडा प्रखंड में नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला सदस्यता प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा एवं जिला महामंत्री ब्रजेश कुमार उपाध्याय उपस्थित थे. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सदस्यता प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से सभी बूथों पर सदस्यता अभियान को तेज करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति पूरे देशभर में लोगों का लगाव बढ़ रहा है. गांव हो या शहर हर जगह भाजपा की ही चर्चा लोगों के जुबान पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित में उठाये गये कदमों की चारों ओर सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों में बढ़ रहे रुझान को देखते हुए सदस्यता अभियान को भारी सफलता मिल रही है. जिला महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय ने कहा कि राज्य में रघुवर सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा कि मझिआंव-विश्रामपुर से मंत्री बनाये गये रामचंद्र चंद्रवंशी को गढ़वा जिला कमेटी बधाई देती है और उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में जिले की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा. इस मौके पर ओमप्रकाश केसरी, पुष्परंजन, धनंजय विश्वकर्मा, युगल प्रसाद, अभिमन्यु सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.