भारतवंशी को रसायन शास्त्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार
ह्यूस्टन. भारतीय मूल के एक अमेरिकी को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. टेक्सास विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पुर्णेंद्र दासगुप्ता को साल 2015 का ‘अमेरिकन केमिकल सोसायटी डिवीजन ऑफ एनालिटिकल केमिस्ट्री जे केलविन गिडिंग्स अवार्ड’ से नवाजा गया. यह पुरस्कार उन लोगों को दिया […]
ह्यूस्टन. भारतीय मूल के एक अमेरिकी को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. टेक्सास विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पुर्णेंद्र दासगुप्ता को साल 2015 का ‘अमेरिकन केमिकल सोसायटी डिवीजन ऑफ एनालिटिकल केमिस्ट्री जे केलविन गिडिंग्स अवार्ड’ से नवाजा गया. यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने विश्लेष्णात्मक रसायन विज्ञान के छात्रों में पेशेवर क्षमता का विकास किया हो, नवोन्मेष प्रयोग किये हों, उपकरणों के विकास एवं सुधार में योगदान दिया हो और महत्वपूर्ण लेख अथवा पुस्तकें लिखी हों. दासगुप्ता ने एक बयान में कहा, मैं इस पुरस्कार से बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हैं. मैं अतीत में कुछ शोधों और दूसरी चीजों के लिए पहचाना जाता रहा हूं, लेकिन पहली बार मेरी प्रतिबद्धता और शिक्षण के प्रति मेरे प्रेम को पहचान मिली है. इसलिए यह काफी संतोषजनक है.