हेहल में पुनर्वास की योजना का विरोध
सीओ के साथ बैठक रातू. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बेघर हुए परिवारों को रातू अंचल के मौजा हेहल में पुनर्वास कराने की सरकार की योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक की गयी़ बैठक में अंचलाधिकारी रोहित कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे़ बैठक में प्रमुख सीमा देवी ने कहा कि पेसा कानून […]
सीओ के साथ बैठक रातू. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बेघर हुए परिवारों को रातू अंचल के मौजा हेहल में पुनर्वास कराने की सरकार की योजना को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक की गयी़ बैठक में अंचलाधिकारी रोहित कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे़ बैठक में प्रमुख सीमा देवी ने कहा कि पेसा कानून के तहत किसी तरह का जमीन का हस्तांतरण बिना ग्रामसभा की सहमति से नहीं किया जा सकता है, फिर मौजा हेहल में कैसे भूमि हस्तांतरण की योजना बनायी गयी है़ मुखिया कमल खलखो ने कहा कि क्षेत्र की जनता किसी भी कीमत पर हेहल के करम ईंद जतरा स्थल के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देंगे़ सुमित्रा उराइन, ज्योति देवी, अनिल तिर्की, गुमी देवी, शिलवंती देवी, कैरी देवी व सुखदेव उरांव सहित ने भी विस्थापितों को हेहल में पुनर्वास की योजना का विरोध किया है़ वहीं सीओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया़