ँॅपुस्तक विमोचन (साकेत जी के लिए)

प्रभात खबर : प्रयोग की कहानी का लोकार्पण रांची. प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक प्रभात खबर : प्रयोग की कहानी का विमोचन शनिवार को रांची कॉलेज के आर्यभट्ट सभागार में हुआ. इसे प्रभात प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. पुस्तक में अखबार की 30 वर्षों की यात्रा का जिक्र किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:03 PM

प्रभात खबर : प्रयोग की कहानी का लोकार्पण रांची. प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा द्वारा लिखित पुस्तक प्रभात खबर : प्रयोग की कहानी का विमोचन शनिवार को रांची कॉलेज के आर्यभट्ट सभागार में हुआ. इसे प्रभात प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. पुस्तक में अखबार की 30 वर्षों की यात्रा का जिक्र किया गया है. इस पुस्तक में 30 वर्षों के दौरान अखबार के समक्ष आयी विभिन्न चुनौतियों और उससे उबरने का जिक्र किया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. मुख्य वक्ता हिंदुस्तान टाइम्स के चीफ एडिटोरियल कंटेंट ऑफिसर निकोलस डावेस थे. समारोह में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के संस्थापक निदेशक अशोक दत्ता ने भी विचार रखे. उन्होंने शुरुआती दौर में प्रभात खबर के लिए एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें उन्होंने इसे बंद करने की सिफारिश की थी. बीआइटी मेसरा के कुलपति मनोज कुमार मिश्र ने भी इस मौके पर विचार रखे. इसी मौके पर प्रभात खबर द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया. पत्रकार हरिवंश ने प्रभात खबर से जुड़ी बातें बतायीं. प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने प्रभात खबर से जुड़ी पुरानी बातों को याद किया. प्रभात प्रकाशन के डॉ पीयूष कुमार ने भी मौके पर विचार रखे. प्र्रभात खबर के विज्ञापन हेड विजय बहादुर ने कॉफी टेबल बुक के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार विनय भूषण तथा धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संपादक विजय पाठक ने किया.

Next Article

Exit mobile version