गौरीशंकर राय के निधन पर शोक…..ओके
डकरा. रोहिणी परियोजना में इपी फीटर के पद पर कार्यरत गौरीशंकर राय का शनिवार की दोपहर रांची अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. मालूम हो कि आठ दिसंबर 2014 को खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर हुटाप के समीप हुए हादसे में गौरीशंकर राय घायल हो गये थे. उनका इलाज अपोलो अस्पताल रांची में चल रहा था. अस्पताल […]
डकरा. रोहिणी परियोजना में इपी फीटर के पद पर कार्यरत गौरीशंकर राय का शनिवार की दोपहर रांची अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. मालूम हो कि आठ दिसंबर 2014 को खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर हुटाप के समीप हुए हादसे में गौरीशंकर राय घायल हो गये थे. उनका इलाज अपोलो अस्पताल रांची में चल रहा था. अस्पताल का चार लाख रुपया सीसीएल पर इलाज का बकाया होने के कारण परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा था. बाद में सीसीएल मुख्यालय के कार्मिक अधिकारी राजीव रंजन ने अस्पताल जाकर शव रिलीज कराया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. इधर, रोहिणी परियोजना में शोकसभा आयोजित कर गौरीशंकर राय को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर गणेश शर्मा, सुरेश पाइक, राजेंद्र सिंह, दशरथ राम, शहादत अंसारी आदि मौजूद थे.