सोमालिया के होटल पर हमला, 25 मरे
मोगादिशु. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित एक होटल में हुए आत्मघाती हमले में 25 लोग मारे गये और 40 अन्य घायल हो गये. प्रधानमंत्री उमर अब्दुर राशिद अली शरमारके के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक चरमपंथी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सेंट्रल होटल के गेट पर टकरा दिया और खुद को […]
मोगादिशु. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित एक होटल में हुए आत्मघाती हमले में 25 लोग मारे गये और 40 अन्य घायल हो गये. प्रधानमंत्री उमर अब्दुर राशिद अली शरमारके के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक चरमपंथी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सेंट्रल होटल के गेट पर टकरा दिया और खुद को उड़ा लिया. हमले के समय सेंट्रल होटल में सरकारी अधिकारी बैठक कर रहे थे. बयान में कहा गया है कि मारे गये लोगों में मोगादिशु के उप मेयर तथा दो जन प्रतिनिधि शामिल हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार की रिपोर्ट में जिन 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है उनमें दो हमलवार भी शामिल हैं या नहीं. अल-शबाब के चरमपंथियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.