नालंदा विवि छोड़ने के फैसले पर विचार नहीं : सेन
कोलकाता. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नालंदा विश्वविद्यालय के चांसलर के रूप में दूसरे कार्यकाल की उम्मीदवारी नहीं करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने मुझे नहीं रखने का निर्णय ले लिया है. अकादमिक मामलों में राजनीतिक दखल की शिकायतों के […]
कोलकाता. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने नालंदा विश्वविद्यालय के चांसलर के रूप में दूसरे कार्यकाल की उम्मीदवारी नहीं करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने मुझे नहीं रखने का निर्णय ले लिया है. अकादमिक मामलों में राजनीतिक दखल की शिकायतों के बाद 82 वर्षीय सेन ने दूसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार ने दूसरे कार्यकाल के लिए विश्वविद्यालय के विजिटर और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनका नाम नहीं भेजा है, जबकि विश्वविद्यालय के संचालक मंडल ने उनके नाम की सिफारिश सर्वसम्मति से की थी.