निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने का विचार

स्वास्थ्य मंत्री ने गिरिडीह सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, सरकारी डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत पर बोले गिरिडीह. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर किस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:03 PM

स्वास्थ्य मंत्री ने गिरिडीह सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, सरकारी डॉक्टरों के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत पर बोले गिरिडीह. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रैक्टिस पर किस तरह से रोक लगानी है, इसकी भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. ड्यूटी के समय गायब रहने वाले डॉक्टरों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. श्री चंद्रवंशी दुमका जाने के क्रम में गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह परिसदन में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सीधे गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच गये. जब मंत्री अस्पताल पहुंचे, उस वक्त अस्पताल से कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले. मंत्री ने सबसे पहले उपस्थिति पंजी मंगा कर डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को उपस्थित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जब स्वास्थ्य मंत्री के आने की सूचना के बाद भी कर्मी गायब हैं, तो फिर अन्य दिनों में क्या स्थिति रहती होगी. स्वाइन फ्लू पर सतर्क है सरकार स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि स्वाइन फ्लू का एक भी मरीज झारखंड में नहीं मिला है. लेकिन स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार सतर्क है. राज्य के सभी जिले में इसके लिए विशेष वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version