लोहरदगा ने दुमका को 51 रनों से किया पराजित
संवाददाता, चाईबासा रणधीर वर्मा ट्रॉफी में शनिवार को खेले गये मैच में लोहरदगा ने दुमका को 51 रनों से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम ने 42़1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनायी. धर्मेंद्र गुप्ता ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये. दुमका की ओर से […]
संवाददाता, चाईबासा रणधीर वर्मा ट्रॉफी में शनिवार को खेले गये मैच में लोहरदगा ने दुमका को 51 रनों से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम ने 42़1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 204 रन बनायी. धर्मेंद्र गुप्ता ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये. दुमका की ओर से तौसिफ अहमद ने 51/4 महत्वपूर्ण विकेट लिये. 205 रनों का पीछा करने उतरी दुमका की टीम ने 39 ओवरों में सभी विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी. दुमका के अभिषेक आनंद ने चार चौकों की मदद से 44 रन बनाये. लोहरदग्गा की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए प्रदीप कुजूर ने 51/4 महत्वपूर्ण विकेट लिये. मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लोहरदगा के प्रदीप कुजूर को दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनूप बर्मन ने प्रदान की. कल कोडरमा का मुकाबला लातेहार से होगा.