कौशल विकास से दूर होगी बेरोजगारी (तसवीर ट्रैक पर

एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरूरांची. कौशल विकास से ही बेरोजगारी दूर होगी. एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित ट्यूबवेल मेकेनिक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एनपी सिंह ने यह टिप्पणी की . उन्होंने कहा कि कौशल विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:03 PM

एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरूरांची. कौशल विकास से ही बेरोजगारी दूर होगी. एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित ट्यूबवेल मेकेनिक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एनपी सिंह ने यह टिप्पणी की . उन्होंने कहा कि कौशल विकास से राज्य में बेरोजगारी की समस्या बहुत हद तक दूर की जा सकती है. प्रधानमंत्री ने कौशल विकास के लिए एक विभाग भी बनाया है. श्री सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में हुनरमंद होना होगा. इस प्रशिक्षण में रांची जिले के विभिन्न पंचायतों से 34 युवक भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम में लुंडरी पंचायत के मुखिया शिव उरांव, तरंगा पंचायत की मुखिया सरस्वती कुमारी, चुरिया पंचायत की मुखिया भंगा उरांव विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण को-ऑर्डिनेटर सुधीर कुमार ने 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के महत्व को बताया. प्रशिक्षण के दौरान खराब पड़े चापाकल मरम्मत करने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के वरीय परियोजना अधिकारी एसएन मित्तल ने किया.

Next Article

Exit mobile version