मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक निलंबित
मामला छात्रवृत्ति राशि निकासी कर गबन करने कारांची. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्रा ने मध्य विद्यालय टांगर बसली मांडर के सहायक शिक्षक अरुण कुमार भारद्वाज को निलंबित कर दिया है. डीएसइ ने उक्त कार्रवाई जांच प्रतिवेदन के आधार पर की है. शिक्षक पर छात्रवृत्ति राशि निकासी कर गबन करने सहित कई आरोप लगाये […]
मामला छात्रवृत्ति राशि निकासी कर गबन करने कारांची. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्रा ने मध्य विद्यालय टांगर बसली मांडर के सहायक शिक्षक अरुण कुमार भारद्वाज को निलंबित कर दिया है. डीएसइ ने उक्त कार्रवाई जांच प्रतिवेदन के आधार पर की है. शिक्षक पर छात्रवृत्ति राशि निकासी कर गबन करने सहित कई आरोप लगाये गये है. पूर्व में शिकायत मिलने पर डीएसइ ने जांच करने का निर्देश दिया था.