बाबूलाल के आंदोलन को विपक्ष का समर्थन

रांची . सरकार के कार्यकलाप और हॉर्स ट्रेडिंग के खिलाफ झाविमो सुप्रीमो 23 फरवरी को विधानसभा के समक्ष उपवास पर बैठेंगे. बाबूलाल के इस आंदोलन का झामुमो, कांग्रेस और राजद ने नैतिक समर्थन किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है. झाविमो विधायकों को हॉर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 10:03 PM

रांची . सरकार के कार्यकलाप और हॉर्स ट्रेडिंग के खिलाफ झाविमो सुप्रीमो 23 फरवरी को विधानसभा के समक्ष उपवास पर बैठेंगे. बाबूलाल के इस आंदोलन का झामुमो, कांग्रेस और राजद ने नैतिक समर्थन किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है. झाविमो विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग कर पार्टी में शामिल कराया गया है. इसके खिलाफ पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी. इधर कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी बाबूलाल के आंदोलन को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी बाबूलाल के आंदोलन को नैतिक रूप से समर्थन करेगी.

Next Article

Exit mobile version