मिथिला मंच समाज का एक सशक्त संस्था है : राज पालिवार (आवश्यक : पढ़ कर लगायें)
तसवीर : ट्रैक पर मंच के नाम से है रांची : झारखंड मिथिला मंच समाज का एक सशक्त संस्था है.यह संस्था समाज के विकास व लोगों को जोड़ने की दिशा में कई कार्य कर रहा है. उक्त बातें कैबिनेट मंत्री राजपालिवार ने कही. मंच की ओर से उन्हें मंत्री बनने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया […]
तसवीर : ट्रैक पर मंच के नाम से है रांची : झारखंड मिथिला मंच समाज का एक सशक्त संस्था है.यह संस्था समाज के विकास व लोगों को जोड़ने की दिशा में कई कार्य कर रहा है. उक्त बातें कैबिनेट मंत्री राजपालिवार ने कही. मंच की ओर से उन्हें मंत्री बनने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया.उन्होंने कहा कि मैथिली को द्वितीय राज्यभाषा का दर्जा दिलाने में ंहर संभव सहयोग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैं मंच के हर कार्यक्रम में एक स्वयंसेवक की हैसियत से उपस्थित रहूंगा.उन्हें पाग,दोपटा देकर सम्मानित किया गया.इससे पूर्व उन्होंने मेन रोड विद्यापति चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आयोजित समारोह में डा कृष्ण मोहन झा ने स्वागत भाषण व ब्रहमानंद झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में संजय मिश्रा,गोपाल कृष्ण झा,दीपक झा,प्रदीप सिंह, अक्षय सिंह, मोहन पड़ोसी,श्री कांत झा,संतोष झा,मनोज मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.