गोली लगने के बाद लूटपाट की झूठी कहानी बनाने वाले की मौत

पिछले सोमवार को लगी थी गोली रांची. गोली लगने के बाद चुटिया पुलिस के पास लूटपाट की झूठी कहानी बनानेवाले राजेश कुमार की मौत शनिवार को इलाज के दौरान गुरुनानक अस्पताल में हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ने मजिस्ट्रेट को बुला कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 10:03 PM

पिछले सोमवार को लगी थी गोली रांची. गोली लगने के बाद चुटिया पुलिस के पास लूटपाट की झूठी कहानी बनानेवाले राजेश कुमार की मौत शनिवार को इलाज के दौरान गुरुनानक अस्पताल में हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ने मजिस्ट्रेट को बुला कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उल्लेखनीय है कि चुटिया थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी राजेश कुमार को गोली गत सोमवार को लगी थी. गोली लगने के बाद राजेश ने पुलिस को बताया था कि अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. जब उसने प्रतिकार किया, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया. अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि राजेश पिस्टल लेकर दिलेश्वर उरांव के कमरे में पहुंचा था और दिलेश्वर उरांव के टेबल पर पिस्टल रख दिया. जब दिलेश्वर उरांव पिस्टल देखने लगा, तब अचानक गोली चल गयी, जिससे राजेश घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर लिया था. चुटिया थाना प्रभारी की लिखित शिकायत पर मामले में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले में गिरफ्तार दिलेश्वर उरांव को दूसरे दिन जेल भेज दिया था. पुलिस ने मामले में राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका इलाज पुलिस की हिरासत में गुरुनानक अस्पताल में चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version