27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 में 33 सरकारी छुट्टियां, अगले साल के लिए झारखंड सरकार ने लिये ये अहम फैसलें, देखें लिस्ट

झारखंड सरकार ने अगले साल के लिए 33 सरकारी छुट्टियों की मंजूरी दी है. इसके अलावा हेमंत सरकार ने अगले साल के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. आइए पूरी लिस्ट देखते हैं-

Jharkhand News: कैबिनेट ने वर्ष 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश की तिथियां तय कर दी है. अगले वर्ष एनआइ एक्ट के तहत 21 और कार्यपालक आदेश के तहत 12 दिनों की छुट्टियों को मंजूरी दी गयी है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, एक मई को मजदूर दिवस, नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 19 अगस्त को रक्षा बंधन, सात सितंबर को गणेश चतुर्थी, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, तीन अक्तूबर को शारदीय नवरात्र, 10 अक्तूबर को दशहरा व दो नवंबर को गोवर्द्धन पूजा का अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, एनआइ एक्ट के तहत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, आठ मार्च को महाशिवरात्री, 25 मार्च को होली, 29 मार्च को गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल को ईद, 17 अप्रैल को रामनवमी, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को बकरीद, 17 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 14 सितंबर को करमा, 16 सितंबर को मोहम्मद साहब का जन्मदिन, दो अक्तूबर को गांधी जयंती, 11 अक्तूबर को महाअष्टमी व महानवमी, 12 अक्तूबर को विजयादशमी, 31 अक्तूबर को दीपावली, सात व आठ नवंबर को छठ, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती व 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश दिया गया है. रविवार होने की वजह से 14 जनवरी को सोहराय, 24 मार्च को होलिका दहन, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 30 जून को हूल दिवस, सात जुलाई को रथयात्रा, तीन नवंबर को चित्रगुप्त पूजा का अवकाश अलग से घोषित नहीं है. बैंकों की वार्षिक बंदी एक अप्रैल को होगी.

कैबिनेट के अन्य फैसले

  1. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद में अंगीभूत एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक निर्माण के लिए 37.47 करोड़ की मंजूरी

  2. मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के अविद्युतीकृत टोलों, घरों व शहरी क्षेत्रों के बचे हुए अविद्युतीकृत स्थानों को विद्युतीकृत करने के लिए 1485.39 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

  3. झारखंड पुलिस रेडियो ऑपरेटर नियुक्ति नियमावली व झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग नियुक्ति नियमावली में संशोधन पर सहमति

  4. चतरा में गोलाई वीयर योजना के पुनरुद्धार एवं मुख्य नहर लाइनिंग कार्य के लिए 35.75 करोड़ व लातेहार में घाघरी वीयर योजना के पुनरुद्धार एवं मुख्य नहर का लाइनिंग कार्य के लिए 42.34 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति

  5. वर्ष 1984-85 से अवस्थित परियोजना उच्च विद्यालयों में प्रबंध समिति द्वारा नियुक्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर सहायक शिक्षकों की सेवा की मान्यता देने एवं शेष मामले में सेवा मान्यता के दावे को अस्वीकृत करने की स्वीकृति

  6. संजय कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गोड्डा को पर अधिरोपित दंड के विरुद्ध समर्पित अपील आवेदन अस्वीकृत – रेप एवं पोक्सो मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए गठित स्पेशल कोर्ट के संचालन के लिए 3.63 करोड़ झारखंड राज्य आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति

  7. औद्योगिक घरानों द्वारा आइटीआइ के संचालन के लिए शर्तों में संशोधन की स्वीकृति

  8. भारत के नौ राज्यों से झारखंड के प्रवासी श्रमिकों के कल्याणार्थ एमओयू के प्रारूप पर अनुमोदन की स्वीकृति

  9. राज्य के निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण अंतर्गत संचालित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं संलग्न कार्यालयों में उपलब्ध अकार्यरत कबाड़ के ई-ऑक्शन के लिए मनोनयन के आधार पर एमएसटीसी लिमिटेड को सर्विस प्रोवाइडर के रूप में प्राधिकृत करने पर सहमति

  10. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी परमेश्वर मुंडा को 06.07.2015 के भूतलक्षी प्रभाव से अनुमंडल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि में प्रदान की गई वैचारिक प्रोन्नति की तिथि का वित्तीय लाभ प्रदान करने की मंजूरी

  11. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रमंडलीय संवर्ग के निम्नवर्गीय लिपिकों व आदेशपालों के पदों का रेशनलाइजेशन करने पर सहमति

  12. झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को दी जाने वाली विशेष सुविधा या भत्ता को सातवीं पीआरसी के आलोक में पुनरीक्षित करने की स्वीकृति

  13. बासुकीनाथ नगर पंचायत अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 105.15 करोड़ की मंजूरी

  14. झारखंड वरीय न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीश के पद पर 13 अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त किये जाने की सहमति

  15. सरायकेला-खरसावां में मजनाघाट (सरायकेला-चाईबासा मुख्य पथ) से तेलाईहाता (चाईबासा-राजनगर मुख्य पथ) भाया सिदाडीह पथ (कुल लम्बाई 14.080 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के लिए 35.63 करोड़ की स्वीकृति

  16. कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य की तत्कालिक व्यवस्था के तहत अंशकालीन शिक्षकों से कार्य लिए जाने को एक वर्ष का अवधि विस्तार पावर प्लांटों को जरूरत से कम कोयला दे रहा है सीसीएल

Also Read: पायलट बनना चाहते हैं तो झारखंड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, हेमंत सरकार उठाएगी पूरा खर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें