Cycling: झारखंड की 33सदस्यीय साइकिलिंग टीम ओड़िशा गयी

29वां नेशनल सीनियर, जूनियर, सब जूनियर रोड़ साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन सात से 10 दिसंबर तक पूरी में किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:35 PM

रांची. ओड़िशा साइकिलिंग एसोसिएशन और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 29वां नेशनल सीनियर, जूनियर, सब जूनियर रोड़ साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन सात से 10 दिसंबर तक पूरी में किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड की 33 सदस्यीय टीम गुरुवार को पुरी के लिए रवाना हुई. टीम में सुधा कुमारी पासवान, बबली हंसदा, सूत्व रिजजु, महाकाल नारायण सीजियो, समीर अंसारी, राजकुमार, निकिता सोरेंग, मिनि हेंब्रम, अनीता कुमारी,अंजलि एक्का,पवन उरांव,शुभम कुमार, आयुष राज गुप्ता, निखिल लोहरा, श्वेता कुमारी, नैंसी उरांव, दीपराज उरांव, मुकेश केवट, पृथ्वीराज सिंह, पुष्पा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दीपक कुमार, नवनीत सिंह, कौशल कुमार महतो, अनंत राणा, रोहित कुमार और विवेक कुमार शामिल हैं. पुरुष टीम के कोच प्रथम कुमार व मैनेजर जितेंद्र महतो, बालिका टीम की मैनेजर पायल कुमारी व प्रशिक्षक दिलीप गुप्ता और शिवकुमार यादव हैं. सभी खिलाड़ियों को सांसद विजय हांसदा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक सहित अन्य ने शुभकमानाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version