कोताही हुई, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें : डीसी
रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि कार्यो में किसी प्रकार की कोताही बरती गयी तो कार्रवाई की जायेगी. श्री चौबे गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पीएचइडी,समाज कल्याण व स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रखंडों में मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना में […]
रांची: उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि कार्यो में किसी प्रकार की कोताही बरती गयी तो कार्रवाई की जायेगी. श्री चौबे गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पीएचइडी,समाज कल्याण व स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रखंडों में मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना में डाटा इंट्री का काम लंबित है.
इस पर चिकित्सकों ने बताया कि निजी अस्पतालों से डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इस वजह से परेशानी हो रही है. सारी बातों को सुनने के बाद उपायुक्त ने सारे चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि लाभुकों के डाटा इंट्री का कार्य जल्द पूरा करें. समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना व निर्मल भारत अभियान की प्रगति धीमी है.
संबंधित अधिकारियों को इस योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि हर माह लाभुकों के आवेदनों की सूची तैयार करें ताकि, इसकी समीक्षा की जा सके. उपायुक्त ने कहा कि 13 पंचायतों को निर्मल भारत अभियान से जोड़ा जायेगा. बैठक में डीडीसी संत कुमार वर्मा, रविशंकर वर्मा, लाल सिंह कुरील आदि अधिकारी मौजूद थे.