किसी ने दुकान बनायी तो किसी ने की घेराबंदी
रांची: हरमू नदी की मापी के दौरान पाया गया कि किसी ने अतिक्रमण कर दुकान बना ली है तो किसी ने चहारदीवारी बना कर कब्जा कर लिया है. निगम की ओर से इनको एक सप्ताह में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. चार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया. नोटिस धारक अतिक्रमण […]
रांची: हरमू नदी की मापी के दौरान पाया गया कि किसी ने अतिक्रमण कर दुकान बना ली है तो किसी ने चहारदीवारी बना कर कब्जा कर लिया है. निगम की ओर से इनको एक सप्ताह में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है.
चार अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया. नोटिस धारक अतिक्रमण कारियों ने 10 फीट से लेकर 38 फीट तक नदी के बहाव क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था.
रांची नगर निगम के अभियंताओं ने गुरुवार को करम चौक के समीप हरमू नदी की मापी की. इस दौरान दो अतिक्रमणकारियों को चिह्न्ति तो किया गया, पर उन्हें नोटिस नहीं जारी किया जा सका. टीम में एई सुरेंद्र सिंह, जेई मनोज कुमार, अमीन रामसकल भगत सहित काफी संख्या में रैफ के जवान उपस्थित थे.