बरहट : थाने के कुमरतरी गुरमाहा के मीठू कोड़ा, बरमसिया के ग्रामीण चिकित्सक बांदो कोड़ा व मन्नू कोड़ा को सीआरपीएफ द्वारा नक्सली होने के संदेह में गिरफ्तार किये जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हथियारों से लैस होकर थाना को घेर लिया.
इस दौरान ग्रामीण सीआरपीएफ द्वारा निदरेष ग्रामीणों को हिरासत में लेकर मारपीट करने एवं महिलाओं के साथ दरुव्यवहार करने को लेकर रोष प्रकट कर रहे थे.