रंगदारी नहीं देने पर बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या की दी थी धमकी
रांची : ओरमांझी थाना क्षेत्र के व्यवसायी राम किशोर महतो से दो लाख रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार संगम प्रजापति और गोपाल प्रजापति को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. दोनों ने रंगदारी नहीं देने पर राम किशोर महतो को उनके बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या की धमकी दी थी. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उस मोबाइल और सिम कार्ड को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
यह जानकारी शनिवार को कोतवाली डीएसपी के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी जय रॉय ने दी. उन्होंने बताया कि व्यवसायी से पिछले एक सप्ताह से रंगदारी की मांग की जा रही थी. मामले को लेकर उन्होंने 20 फरवरी को फोन करनेवाले अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि मामले में शामिल दोनों अपराधी रामगढ़ में हैं. इसके बाद दोनों को रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे व्यवसायी से लेवी वसूलने के लिए नया गिरोह तैयार कर रहे थे.