रांची: केंद्रीय कपड़ा मंत्री केएस राव ने रांची में बुनकरों के लिए विशेष योजना शुरू करने की बात कही है. श्री राव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक में यह बात कही. बैठक में उद्योग सचिव एपी सिंह, विशेष सचिव धीरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. श्री राव ने कहा कि झारखंड सिल्क के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है. दो से तीन सालों में भारत सिल्क उत्पादन में चीन से भी आगे निकल जायेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हैंडिक्राफ्ट के विकास में भी सहयोग करेगी. उन्होंने राज्य में क्राफ्ट म्यूजियम व शो रूम खोलने का भी आश्वासन दिया. गोड्डा में मेगा हैंडलूम कलस्टर के बाबत केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इस योजना को शुरू कर दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि झारखंड में ट्राइबल कपड़ों के प्रचार की जरूरत है. इसके लिए शो रूम व मार्केटिंग की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए विशेष प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र ही केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे.