धुर्वा डैम से केन बम बरामद, किया डिफ्यूज
रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम से पानी के नीचे से बरामद कैन बम को शनिवार को डिफ्यूज कर दिया गया. बम को डिफ्यूज एसटीएफ की बम स्क्वायड टीम ने किया. उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को पुलिस को डैम में पानी के नीचे एक केन बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस […]
रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम से पानी के नीचे से बरामद कैन बम को शनिवार को डिफ्यूज कर दिया गया. बम को डिफ्यूज एसटीएफ की बम स्क्वायड टीम ने किया. उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को पुलिस को डैम में पानी के नीचे एक केन बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस बम को नहीं निकाल सकी थी. पुलिस के अनुसार केन बम का वजन करीब 20 किलोग्राम था. केन बम कहां से आया, अभी इसके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है.