नक्शा पास करने पर लगी रोक हटेगी
उत्तम महतो रांची : रांची नगर निगम में नक्शा पास करने पर लगायी गयी रोक हटायी जायेगी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह के मुताबिक , एक सप्ताह के अंदर निगम नक्शों के आवेदन लेने और पहले से पड़े आवेदनों […]
उत्तम महतो
रांची : रांची नगर निगम में नक्शा पास करने पर लगायी गयी रोक हटायी जायेगी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह के मुताबिक , एक सप्ताह के अंदर निगम नक्शों के आवेदन लेने और पहले से पड़े आवेदनों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. नगर विकास विभाग ने निगम के सीइओ से नक्शा पास करने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
सरलीकरण के क्रम में छोटे नक्शों को स्वीकृत करने की शक्ति कनीय अधिकारी को सौंपने और स्वीकृति प्रक्रिया का स्तर कम करने का सुझाव दिया गया है. निगम को एक सप्ताह के अंदर पारदर्शी प्रक्रिया तैयार करते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है. मालूम हो कि 13 जनवरी को सरकार ने भ्रष्टाचार की शिकायतों के कारण नक्शा पास करने पर रोक लगा दी थी.