10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम अच्छा, कंपनी का विस्तार होना चाहिए

सीएमपीडीआइ के कार्यो की समीक्षा की कोयला सचिव ने, कहा रांची : केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप तीन दिनों के दौरे पर झारखंड आये हुए हैं. दौरे के क्रम में उन्होंने सीएमपीडीआइ के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली. कंपनी के अधिकारियों ने बताया […]

सीएमपीडीआइ के कार्यो की समीक्षा की कोयला सचिव ने, कहा
रांची : केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप तीन दिनों के दौरे पर झारखंड आये हुए हैं. दौरे के क्रम में उन्होंने सीएमपीडीआइ के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कंपनी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कई मामला पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने के कारण पड़ा हुआ है. इस पर पहल होनी चाहिए. श्री स्वरूप ने कहा कि कंपनी का कामकाज अच्छा है. इसे और बढ़ाया जाना चाहिए.
कंपनी को विस्तार करना चाहिए. कंपनी के अधिकारियों ने बिना आदमी वाले उड़ान यंत्र की अनुमति नहीं मिलने का मामला भी उठाया. कहा कि अनुमति मिल जाने से कंपनी मैपिंग का काम आसानी से कर सकती है. इसकी रिपोर्टिग भी बहुत अच्छी होगी. विभागीय सचिव ने आश्वस्त किया कि इस मामले में वह संबंधित विभागों से अनुमति दिलाने का प्रयास करेंगे. बैठक में कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ, निदेशकगण व अधिकारी भी मौजूद थे.
आज सीसीएल की हाथीदरी खदान देखेंगे
केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप रविवार को सीसीएल की भुरकुंडा स्थित हाथीदरी खदान का निरीक्षण करेंगे. वहीं वह आइटीआइ प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. उनके साथ सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे. श्री स्वरूप सोमवार को सीसीएल की समीक्षा करेंगे. उसी दिन उनका राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर बैठक 23 को
केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप और राज्य के मुख्य सचिव टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर 23 फरवरी को बैठक करेंगे. बैठक में एनटीपीसी के कर्णपुरा कोल ब्लॉक के लिए रेलवे लाइन बिछाने के मामले पर विचार-विमर्श करेंगे. बैठक में चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रांची जिले के उपायुक्तों को भी बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें