रांची : झारखंड सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्य पथ परिवहन निगम के 248 कर्मियों को समायोजित करने का निर्णय लिया है. ये सभी कर्मी विभिन्न जिलों में लिपिक, चालक, अनुसेवक के पद पर उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध समायोजित किये जायेंगे. लिपिकों के लिए सरकार ने 5200-20200 रुपये का वेतनमान और 1900 रुपये का ग्रेड पे तय किया है.
33 चालकों में से मैट्रिक पास हैं, उन्हें भी 5200-20200 रुपये का वेतनमान और 18 सौ रुपये का ग्रेड पे दिया जायेगा. मैट्रिक फेल ड्राइवरों को 4440-7440 रुपये का वेतनमान और 1650 रुपये का ग्रेड पे दिया जायेगा. 196 अनुसेवकों को भी मैट्रिक उत्तीर्ण तथा मैट्रिक फेल चालकों के बराबर वेतनमान दिया जायेगा. वित्त विभाग से इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारी परामर्श भी लेंगे. 24 अगस्त 2011 से ही इन कर्मियों को सरकारी सुविधा दी जायेगी. इन कर्मियों को नयी पेंशन योजना का लाभ भी दिया जायेगा.