सरकार एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन बनायेगी
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जेनरल ज्ञानभूषण सीएम से मिले रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सर्वागीण विकास के लिए राज्य के भूतपूर्व सैनिकों की क्षमता का सकारात्मक उपयोग किया जायेगा. इसके लिए सरकार एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन के गठन के प्रस्ताव पर विचार करेगी. वह शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जेनरल ज्ञानभूषण […]
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जेनरल ज्ञानभूषण सीएम से मिले
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के सर्वागीण विकास के लिए राज्य के भूतपूर्व सैनिकों की क्षमता का सकारात्मक उपयोग किया जायेगा. इसके लिए सरकार एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन के गठन के प्रस्ताव पर विचार करेगी. वह शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जेनरल ज्ञानभूषण से अनौपचारिक वार्ता कर रहे थे.
श्री ज्ञानभूषण ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि झारखंड राज्य में 70,000 से भी ज्यादा भूतपूर्व सैनिक हैं. इनमें से मात्र 40,000 ने ही अपना निबंधन कराया है. सीएम ने अगले वित्तीय वर्ष में इस संबंध में पहल किये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि बजट के उपरांत वे इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे.