पुस्तक ‘प्रभात खबर : प्रयोग की कहानी’ का लोकार्पण
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) राज्य में 25 हजार करोड़ का निवेश करेगा. झारखंड को पावर एनर्जी का हब बनाना है. इससे न सिर्फ झारखंड को बिजली मिलेगी, बल्कि हम देश के दूसरे राज्यों को भी बिजली दे सकेंगे. राज्य में एनटीपीसी चार हजार मेगावाट क्षमता […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) राज्य में 25 हजार करोड़ का निवेश करेगा. झारखंड को पावर एनर्जी का हब बनाना है. इससे न सिर्फ झारखंड को बिजली मिलेगी, बल्कि हम देश के दूसरे राज्यों को भी बिजली दे सकेंगे.
राज्य में एनटीपीसी चार हजार मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट लगायेगा. मुख्यमंत्री शनिवार को प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा की ओर से लिखी गयी ‘ प्रभात खबर : प्रयोग की कहानी ’ किताब के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे. समारोह का आयोजन रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार, मोरहाबादी में किया गया था. मौके पर ‘झारखंड गौरव सम्मान’ नाम से कॉफी टेबुल बुक का भी विमोचन किया गया.
सरकार को सुझाव दें लोग : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा : हमारी सरकार आइटी, मेडिकल, कृषि व सिंचाई जैसे क्षेत्र के भी त्वरित विकास के लिए काम करेगी. सरकार के निर्देश पर जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह सिंचाई का प्रोजेक्ट देखने गुजरात गये थे. पर विकास का काम अकेले सरकार नहीं कर सकती. राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों को भी इसमें सहयोग करना होगा. लोग सरकार को सुझाव दें. हम सबको अपने राज्य के लिए बेहतर काम करने की जरूरत है.
भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या : मुख्यमंत्री ने कहा : मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अगले पांच वर्षो में राज्य को बेहतर शासन दिया जायेगा. हमारी सरकार पारदर्शी व जवाबदेह होगी. मैं राज्य की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार को मानता हूं. यह भी विश्वास दिलाता हूं कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा, चाहे कितनी बड़ी भी हस्ती क्यों न हो.
मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड में सब कुछ है. दक्षिण अफ्रीका की तरह हमारे यहां भी खान-खनिज भरे हैं. हमें रोने या भीख मांगने की जरूरत नहीं है. हम इन संसाधनों का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायेंगे.