ऑटो पलटने से दो किशोर घायल….ओके
चान्हो़ एनएच 75 पर चटवल मोड़ के समीप रविवार को एक ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार चटवल ग्राम निवासी मो अजहर (15) व मो नसीम (13) गंभीर रूप से घायल हो गये. चान्हो में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. […]
चान्हो़ एनएच 75 पर चटवल मोड़ के समीप रविवार को एक ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार चटवल ग्राम निवासी मो अजहर (15) व मो नसीम (13) गंभीर रूप से घायल हो गये. चान्हो में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मो अजहर व नसीम ऑटो में सवार होकर चान्हो की ओर जा रहे थे. इसी क्रम सामने से आ रहे एक अन्य ऑटो को बचाने के क्रम में उनकी ऑटो असंतुलित होकर पलट गयी.