तीन मार्च से हड़ताल करेंगे विद्युतकर्मी

विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक में हुआ निर्णय (फोटो ट्रैक में है)वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के तीन हजार कर्मी तीन मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इसी दिन विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर 24 फरवरी को जमशेदपुर एरिया बोर्ड, 25 फरवरी को मेदिनीनगर, 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ की बैठक में हुआ निर्णय (फोटो ट्रैक में है)वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के तीन हजार कर्मी तीन मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इसी दिन विधानसभा का घेराव भी किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर 24 फरवरी को जमशेदपुर एरिया बोर्ड, 25 फरवरी को मेदिनीनगर, 26 फरवरी को हजारीबाग, 27 फरवरी को धनबाद, 28 फरवरी को गिरिडीह और एक मार्च को रांची एरिया बोर्ड में बैठक कर रणनीति बनायी जायेगी. यह निर्णय रविवार को संघ के विभिन्न बोर्ड से आये प्रतिनिधियों की बैठक के बाद लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अजय राय ने की. श्री राय ने कहा कि झारखंड ऊर्जा विकास लिमिटेड की वादा खिलाफी को लेकर हड़ताल की घोषणा की गयी है. 25 अगस्त 2014 को तत्कालीन ऊर्जा मंत्री, ऊर्जा विकास लिमिटेड के चेयरमैन सहित वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में समझौता हुआ था. इसके तहत नियुक्ति नियमावली बनाने, ग्रुप बीमा पांच लाख करने, अनुबंध कर्मियों के समान मेडिकल सुविधा, दुर्घटना मुआवजा देने का फैसला लिया गया था. पर छह माह से अधिक समय बीतने के बावजूद अब कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कर्मियों को चार माह से भुगतान भी नहीं किया गया है. इस अवसर पर अमित कुमार कश्यप, विजय सिंह, मुकेश्वर दुबे, दिवाकर मिश्रा, युसूफ खान, अमित कुमार शुक्ला, अमित मिश्रा, माधेश्वर प्रसाद, परशुराम सिंह यादव, मुन्ना खान, राम प्रसाद, विश्वनाथ सेन, केशव चंद्र, दिलीप, निर्मल कुमार, दिनेश कुमार समेत संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version