मतदाता रजिस्टर उपलब्ध कराने की मांग

मनिका. सदर पंचायत मनिका के उप मुखिया विश्वनाथ पासवान ने बूथ संख्या-76 के मतदाताओं का पूर्ण रजिस्टर जिला प्रशासन से उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बीएलओ तिलकु मिस्त्री से मिली जानकारी के अनुसार बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 1383 है, लेकिन आधार कार्ड से जोड़नेवाले प्राप्त मतदाता रजिस्टर में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

मनिका. सदर पंचायत मनिका के उप मुखिया विश्वनाथ पासवान ने बूथ संख्या-76 के मतदाताओं का पूर्ण रजिस्टर जिला प्रशासन से उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बीएलओ तिलकु मिस्त्री से मिली जानकारी के अनुसार बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 1383 है, लेकिन आधार कार्ड से जोड़नेवाले प्राप्त मतदाता रजिस्टर में कुल 884 मतदाता का ही नाम दर्ज है. शेष 499 मतदाताओं का नाम तक रजिस्टर में नहीं है. जिससे 25 जनवरी, एक फरवरी तथा आठ फरवरी 2015 को लगे विशेष कैंप में 499 मतदाताओं को आधार से नहीं जोड़ा जा सका. इस संबंध में बीएलओ तिलकु मिस्त्री ने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को दे दी गयी है, लेकिन अब तक मतदाता रजिस्टर का शेष भाग उपलब्ध नहीं कराया गया है़ उप मुखिया ने जल्द मतदाता रजिस्टर उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version